सोनीपत, 13 जुलाई (निस)
शहर के पंजाब नेशनल बैंक की माडल टाउन शाखा से दिनदहाड़े करीब 9 लाख रुपए लूटने के मामले में सीआईए की टीम ने एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उससे 4 लाख की नकदी, लूट में प्रयुक्त बाइक व हथियार बरामद किए हैं। पूछताछ में उसने बताया कि लॉकडाउन में धंधा मंदा होने की वजह से बढ़े कर्ज को उतारने के लिए वारदात को अंजाम दिया था। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने पत्रकार सम्मेलन में बताया कि पीएनबी प्रबंधक सेक्टर-15 निवासी रीमा रावत ने 9 जुलाई को शिकायत दी थी कि करीब साढ़े तीन बजे दो बदमाश बैंक से करीब 9 लाख रुपये लूटकर ले गए। सीआईए-2 की टीम ने गांव पांची जाटान निवासी लुटेरे दीपक को रेलवे रोड से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने गांव के सुभाष के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी फिलहाल ऋषिकेश भागने की तैयारी कर रहा था, लेकिन पहले ही उसे पकड़ लिया गया।
क्रेडिट कार्ड पर लिया हुआ था लोन : आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि वह कोरियर का काम करता है। लॉकडाउन में काम मंदा होने के बाद उस पर कर्ज बढ़ गया। उसने क्रेडिट कार्ड पर लोन लिया था। जिसकी किस्त नहीं चुका पा रहा था। उसने और लोन लेने का प्रयास किया मगर मिल नहीं सका। कोरियर के कार्यालय का किराया भी देना था। जिसके चलते साथी सुभाष के साथ बैंक लूट की साजिश रची। लूटपाट के बाद क्रेडिट का लोन, किराया व उधारी चुका दी।