अम्बाला, 5 सितंबर (नस)
गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला छावनी के हिंदी विभाग ने कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजपाल सिंह के नेतृत्व में हिंदी के व्यवहारिक प्रयोग को क्रियान्वित करने के लिए मुहिम का सूत्रपात किया। इसमें हिंदी विभाग के प्राध्यापकों ने अपने छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर सार्वजनिक स्थलों पर मातृभाषा हिंदी के अधिक से अधिक प्रयोग के लिए पोस्टर लगाए और हिंदी भाषा की सहजता, वैज्ञानिकता एवं मधुरता के बारे में जानकारी दी। डॉ. राजपाल सिंह ने कहा कि मातृभाषा, मातृ व्यंजन और मातृ भूमि सदैव वंदनीय होते हैं। विद्यार्थियों ने बैंक के प्रबंधको, रेलवे स्टेशन के अधीक्षकों, पोस्ट ऑफिस के निदेशक से अपील की कि वे अपने कार्य क्षेत्रों में हिंदी भाषा को बढ़ावा दें।