अम्बाला शहर, 20 अक्तूबर (हप्र)
भगवान वाल्मीकि का प्रगट दिवस बब्याल गांव में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ अधिवक्ता ऋषिदत्त सागर ने भागीदारी की।
कार्यक्रम में हवन का आयोजन भी किया गया। मुख्यातिथि ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर सभी को महर्षि के प्रकट दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज हम ऐसे आदिकवि भगवान वाल्मीकि का प्रगट दिवस मना रहे है जिन्होंने राम जन्म से पहले रामायण लिखकर दुनिया को संदेश दिया कि विजय हमेशा सत्य की होती हैं।
उन्होंने रामायण के माध्यम से संसार का मार्गदर्शन किया कि एक आदर्श राजा, आदर्श पत्नी, बेटा और भाई कैसे होते हैं। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि से प्रेरणा लेकर हम सभी शिक्षा के प्रति अग्रसर हों और समाज से नशे जैसी बुराई को दूर करने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य करें।
उन्होंने आह्वान किया कि हम भी भगवान वाल्मीकि की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए अपने जीवन को सदमार्ग पर अग्रसर करें और सुखमय जीवन व्यतीत करें। इस अवसर पर बज्गन परिवार, समाज प्रधान नंदलाल सौदा, महासचिव कृष्ण लाल ढलौड़, संजीव कुमार कोषाध्यक्ष व सुरेश कुमार सौदा लंबरदार बब्याल सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।