महेन्द्रगढ़ (निस) :
शहर के समाज सेवी रमेश सैनी ने जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए ‘नेकी की दीवार’ नाम से एक मुहिम चलाई है जिसके तहत गरीबों को गर्म वस्त्र बांटे जा रहे हैं। इसके लिए निर्धारित स्थानों पर गरीब बच्चों व महिलाओं की लाइन लगी रहती है। कार्यक्रम के संयोजक रमेश सैनी ने बताया कि सर्दी के इस मौसम में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों की हालत को देखते हुये उन्होंने नेकी की दीवार नामक कार्यक्रम चलाया है जिसके तहत निर्धारित स्थान पर प्रतिदिन लाभ उठाने वाले सैकड़ो बच्चे व महिलाएं पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों की आवश्यकता के अनुसार उन्हें गर्म वस्त्र व कम्बल दिये जा रहे हैं। समाज सेवी ने बताया कि मानव सेवा की इस मुहिम के तहत उनका यह कार्यक्रम पूरे सर्दी के मौसम तक चलेगा । उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 1500 जरूरतमंदों की सहायता की जा चुकी है।