जसमेर मलिक/ हप्र
जींद, 8 अप्रैल
नवरात्रों की पूर्व संध्या पर सोमवती अमावस्या के दिन जींद से गौ माता को गोद लेने की नयी और अनोखी मुहिम शुरू हुई। इंडस स्कूल की अध्यापिका सुमन सिंगरोहा जींद की पहली ऐसी महिला बनी, जिसने गौ माता को गोद लिया। नंदीशाला संचालक स्वामी राघवानंद जी महाराज के आशीर्वाद से इंडस स्कूल की अध्यापिका सुमन सिंगरोहा ने एक गौ माता को नंदीशाला में जाकर गोद लिया। स्वामी राघवानंद ने इस मौके पर कहा कि जिस गाय को सुमन ने गोद लिया है, उस गौ माता की सेवा और देखभाल पहले की तरह नंदीशाला में ही की जाएगी। बेटी सुमन सिंगरोहा प्रति महीने 1100 रुपए अपनी गोद ली हुई गौ माता के नाम पर नंदीशाला को को दान करेंगी। सुमन के मुताबिक उनके पति रमेश सिंगरोहा ने उन्हें यह विार दिया कि बेहतर होगा वह सोमवार को जींद की नंदीशाला में एक गौ माता गोद लें। नंदीशाला के संचालक स्वामी राघवानंद जी महाराज ने भी सुमन को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जींद में आज से यह मुहिम शुरू हुई है। उन्हें पूरी उम्मीद ही नहीं भरोसा है कि जींद की दयालु जनता गौ माता गोद लेने की मुहिम में आगे आएगी।