कैथल, 30 अक्तूबर (हप्र)
राजौंद में केनरा बैंक की शाखा का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। अब लोगों राष्ट्रीयकृत बैंकों के लिए कैथल इत्यादि शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। पहले यहां केवल पंजाब नेशनल बैंक ही था लेकिन अब केनरा बैंक की शाखा खुलने पर लोगों को काफी राहत मिलेगी। खास कर किसानों व आसपास के गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है। बैंक शाखा का उद्घाटन करने के लिए महाप्रबंधक व अचल प्रमुख जीए अनुपम तथा क्षेत्रीय प्रमुख एचके गंगाधर ने रिबन काटकर बैंक शाखा का शुभारंभ किया। पहले राजौंद में पीएनबी के अलावा कोई दूसरा बैंक नहीं था, इसलिए लोगों को कैथल जाना पड़ता था। अब राजौंद में केनरा बैंक की शाखा खुलने पर उन्हें बहुत राहत महसूस होगी। राजौंद बैंक शाखा के प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए हर फैसिलिटी यहां दी जाएगी। इस दौरान राजौंद मंडी एसोसिएशन के प्रधान महीपाल राणा, भीम शर्मा, नगर पालिका सचिन नरेंद्र शर्मा, अकाउंटेंट करम सिंह हुड्डा, राम निवास शर्मा पूर्व सैक्ट्री रामकुमार, पूर्व अध्यापक शंकरस्वरूप शर्मा, जोगिंदर राणा, मनोज राणा सहित भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।