सिरसा, 1 जनवरी (निस)
जिला युवा कांग्रेस की ओर से कृषि कानूनों के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च की अगुवाई युवा कांग्रेस के जिला प्रधान चंदन गाबा ने की । इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता होशियारी लाल शर्मा युवा कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करने पहुंचे। शर्मा ने कहा कि काले कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ही नहीं बल्कि आमजन का आक्रोश भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। उनका कहना है कि सरकार को किसानों की मांग जल्द मांगनी चाहिये ताकि आंदोलन खत्म हो सके। वहीं सरकार वार्ता दर वार्ता कर आंदोलन को लंबा खींच रही है। सरकार की मंशा यह है कि जितनी देरी होगी अच्छा है ताकि आंदोलन की धार कुंद पड़ जाए और किसान खुद ब खुद घरों को लौट जाएं, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं। वही युवा कांग्रेस जिला प्रधान चंदन गाबा ने कहा कि संघर्ष की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी का हर एक युवा कार्यकर्ता किसानों के साथ है। किसानों को जब भी हमारी जरूरत पड़ेगी तो हम अपनी फौज लेकर हाजिर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कैंडल मार्च काले कृषि कानूनों के खिलाफ और किसानों के समर्थन में निकाला गया है । इस मौके पर अशोक चंडालिया, योगेश सागवान, संजय सांवरिया, हंसराज मोरवाल, रामू नडा, संगीत कुमार सोनी, हरमिंदर बेगू, प्रवीण शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, राजू नंबरदार, राहुल वर्मा, मनप्रीत सिंह आदि मौजूद थे ।
बार एसोसिएशन ने भेंट किया जरूरत का सामान
फतेहाबाद (निस) : कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बार्डर पर चल रहे आंदोलन में भाग लेने जा रहे किसानों के लिए फतेहाबाद में नेशनल हाइवे बाइपास पर गांव माजरा के पास भण्डारा चलाया जा रहा है। जिला बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने आज बार प्रधान राजेन्द्र कुकड़ेजा के नेतृत्व में भण्डारा स्थल पर जाकर किसानों के लिए गद्दे, गर्म कंबल व दैनिक जरूरत का अन्य सामान भेंट किया। बार प्रधान ने कहा कि वकील शुरू से ही किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। बार एसोसिएशन का जत्था कुछ दिन पूर्व दिल्ली भी गया था और किसान आंदोलन को समर्थन दिया था। आज बार एसोसिएशन द्वारा दिल्ली जा रहे किसानों के लिए जरूरत का सामान भेंट किया गया है ताकि लंगर सेवा में किसी प्रकार की कमी ना आए। इस मौके पर बार प्रधान राजेंद्र कुकरेजा, सचिव विकास मांझू, बरिंदर संधू एडवोकेट, महेंद्र धारणिया, आत्माराम डेलू, बंसीलाल बिश्नोई, राजकुमार गोदारा एडवोकेट, मधुसूदन गोदारा, नरेश सोनी, नरेश सचदेवा सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।
विधायक ने किसानों के साथ मनाया नव वर्ष
हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने अपनी धर्मपत्नी शुभ्रा सिहाग संग टिकरी बॉर्डर जाकर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर किसानों से राम रमी की और पूरी रात किसानों संग व्यतीत कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। विधायक ने कहा कि नववर्ष पर जब किसान अपने हकों के लिए कड़ाके की सर्दी में अपने घरों से दूर बैठे हैं तो हमारा नैतिक फर्ज बनता है कि हम उनका परिवार बनकर उनके पास पहुंचे और इसी के तहत वो किसानों के बीच पहुंचे हैं।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बुज़ुर्ग और महिलाएं अपने हकों के लिए डटे हुए हैं इसको देख कर ये स्पष्ट है कि सरकार को इनके आगे झुकना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार काे जल्द से किसानों की मांगें पूरी होनी चाहिये।
रिलायंस पेट्रोल पंप पर धरना जारी
गुहला-चीका (निस) : खेती-बचाओ-देश बचाओ संघर्ष समिति कैथल के आह्वान पर कैथल-पटियाला हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल के बाहर दिया जा रहा धरना आज 18वें दिन में प्रवेश कर गया। आज धरने की अध्यक्षता सुरत सिंह डेरा भाग सिंह व अधिवक्त राज सिंह थेहनेवल ने की व मंच संचालन जसपाल सिंह ने किया। इस मौके पर मुख्य वक्ता रिटायड कर्मचारी संघ के जिला सचिव जय प्रकाश शास्त्री व एडवोकेट जीवानन्द कौशिक प्रधान बार एसोसिएशन गुहला ने बताया कृषि कानून लागू होने से एक तरफ किसानों की जमीनें बड़ी-बड़ी कारर्पोरेट घरानों के पास चली जाएगी और महंगाई में कई गुणा वृद्धि होगी व छोटे दुकानदारों, रेहड़ी व पटरियों वालों का काम धंधे चौपट हो जाएंगे और पहले देश में बेरोजगारी व्याप्त है जिसमें बे हताशा वृद्धि होगी। वहीं दूसरी और भारतीय किसान यूनियन के हलका युवा अध्यक्ष हरदीप बदसूई व उनके साथियों द्वारा आज शहीद उद्यम सिंह चौक पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया। परंतु देखने वाली बात यह थी इस प्रदर्शन में रिलायंस पैट्रोल पंप पर धरना देने वाले किसान शामिल नहीं हुए।
किसानों का जत्था दिल्ली रवाना
कैथल (हप्र) : 3 कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के आंदोलन में शामिल होने के लिए ढांड से किसानों का जत्था रवाना हुआ। जत्थे में शामिल किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया और सरकार से किसान विरोधी तीनों काले कानूनों को खारिज करने की मांग की। किसानों ने कहा कि सरकार किसानों के सब्र्र का इम्तिहान ले रही है। इस कारण कई किसान आंदोलन के दौरान शहीद हो चुके हैं और जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं होती उनका संघर्ष भी जारी रहेगा। जत्थे में जाने वालों में किसान महेंद्र सिंह, ईशम सिंह, तेजपाल, ईश्वर सिंह, बलबीर सिंह, वेद प्रकाश, रामेश्वर, चमेल सिंह, ऋषिराज, जितेंद्र मलिक, जयपाल, सहित कई किसान व ग्रामीण शामिल थे।
आठवें दिन भी टोल रखा फ्री
यमुनानगर (हप्र) : किसानों ने आज आठवें दिन भी टोल फ्री रखा और धरना दिया। इस अवसर पर किसान नेता सतपाल कौशिक ने यमुनानगर में गधोला टोल प्लाजा पर उपस्थित किसान समूह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार भोले भाले व मेहनत कस किसानों,खेतिहर मजदूर और देश के 135 करोड उपभोक्ताओं का काले कानून बनाकर भविष्य में गला घोटने का काम करना चाहती है, लेकिन देश में चल रहा जन आंदोलन सरकार के मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में सरकारे लोकहित के लिए होती हैं। लेकिन आज की सरकार पूंजीपतियों का हित साधने के लिए पिछले कई महीनों से आंदोलन कर रहे किसानों की अनदेखी करके लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की के ज्यादा से ज्यादा जहां-जहां भी किसान आंदोलन हो रहे हैं सभी ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए जिससे आंदोलन मजबूत हो।