पलवल, 13 फरवरी (हप्र)
नेशनल हाईवे-19 पर गदपुरी गांव के निकट एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए फरीदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद कार चालक कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। गदपुरी थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया। गाजीपुर निवासी धनेश्वर ने शिकायत में कहा है कि उसका 19 वर्षीय भाई अनूप शादियों में डीजे चलाने का काम करता था। अनूप अपने साथी बंटी और दीपेश के साथ नेशनल हाईवे स्थित पृथला गांव में स्थित एक बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह में डीजे चलाने गया था। सोमवार रात करीब 11 बजे वे बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे कि नेशनल हाईवे-19 गदपुरी गांव के समीप तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने अनूप को मृत घोषित कर दिया, जबकि बंटी और दीपेश का उपचार फरीदाबाद के ईएसआई अस्पताल में चल रहा है।