सोनीपत, 8 नवंबर (हप्र)
गांव लहराड़ा में देर रात करीब ढ़ाई बजे कार सवार हमलावरों ने एक घर के बाहर एक के बाद एक 5-6 फायर कर दिए। पीड़ित बाहर आए तो कार सवार एक युवक ने रिवाॅल्वर दिखाकर धमकी दी कि कोई बाहर आया तो गोली चला देगा।
बाद में पुलिस को शिकायत करने पर मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। गांव लहराड़ा निवासी भूपेंद्र उर्फ काला ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार रात ढाई बजे वह अपने घर पर थे। उन्हें घर के सामने गोली चलने की आवाज आई। जब वह उठकर बाहर आए तो देखा कि कालूपुर निवासी हिमांशु हाथ में रिवाॅल्वर लिए हुए था।
उसने आवाज देकर कहा कि मुझे जानते नहीं कि मैं फलां-फलां का लड़का हूं। मैं देख लूंगा और कोई भी बाहर निकलेगा तो गोली सीधी भी चल जाएगी। भूपेंद्र ने बताया कि कार में दीपक व साहिल भी थे। वह 5-6 फायर कर अपनी कार में बैठ कर भाग गए। जाते हुए धमकी देकर गए हैं कि किसी ने कुछ शिकायत की तो वह अपनी जान खो देगा। भूपेंद्र ने उनके जाने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी दीपक को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
शिकायत मिली थी, जांच जारी है
थाना प्रभारी सदर सोनीपत इंस्पेक्टर उमेश कुमार के अनुसार गांव लहराड़ा में गली में फायरिंग किए जाने की शिकायत मिली थी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।