शाहाबाद मारकंडा, 4 नवंबर (निस)
रास्ता रोककर मारपीट करने तथा पैसे छीनने के आरोप में पुलिस ने 3 बाइक सवार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यहां के निवासी रतन अनमोल सिंह ने कहा कि वह पिछले एक महीने से मर्दों साहिब गुरुद्वारे में सेवादार है। शनिवार को वह अपनी बाइक पर शाम के समय गुरुद्वारे से घर के लिए चला था। गांव संभालखी से कुछ दूरी पर 3 युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और अपनी बाइक अड़ाकर उसका रास्ता रोक लिया तथा उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने उसके हाथ रस्सी से बांध दिए और उसकी जेब से 300 रूपए छीन लिए और हाथ में बंधी घड़ी भी उतार ली और उसे सड़क के नीचे कच्चे में गिरा दिया। बदमाशों ने उसकी पगड़ी उतारकर साईड में गिरा दी और उसके बालों के नीचे एक थैला लगाकर ट्रिमर मशीन से उसके बाल काटकर बैग में डालकर अपने साथ ले गए।
परिवार पर हमला, 5 के खिलाफ मामला दर्ज
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, छेड़छाड़ करने व हथियारों से हमला करने के आरोप में पुलिस ने एक गाड़ी में सवार 5 बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। िपली निवासी सुखबीर सिंह अपने परिवार के साथ अम्बाला स्थित गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब में माथा टेकने गए थे। जब वह वापस अपने घर लौट रहे थे तो आदेश अस्पताल के पास एक गाड़ी में सवार 5 लोगों ने उसके परिवार पर हमला कर दिया। उन्होंने उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई और उसके परिवार से छेड़छाड़ की गई और उन पर डंडे, लाठियों व रॉड के साथ हमला किया गया। पीड़ित ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।