सफीदों (निस) : धान की पराली जलाने के आरोप में सफीदों पुलिस ने इलाके के पांच किसानों पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 तथा भारतीय न्याय संहिता के तहत अलग अलग आपराधिक मामला दर्ज किया है। कृषि विभाग के कर्मचारियों की शिकायत पर दर्ज किए गए इन पांच मामलों में खेड़ाखेमावती के सुरेश, रामपुरा के धर्मवीर, सिलाखेड़ी के ख्याली, मलिकपुर के अरुड़ व सिवानामाल के अजय को नामजद किया गया है। कृषि कर्मचारियों द्वारा पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि हरसैक पोर्टल पर आरोपी किसानों द्वारा उनके खेतों में धान की पराली को आग लगाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर संबंधित ग्राम सचिव व पटवारी को लेकर जांच की तो उनके खेतों में पराली के अवशेष पाए गए। इन सभी किसानों से 2500 रुपये प्रति किसान के हिसाब से जुर्माना वसूली भी की गई है।