नारनौंद, 4 अगस्त (निस)
धान की फसल के मुआवजे के घोटाले को लेकर पुलिस ने जांच टीम की शिकायत पर राखीखास पैक्स के ब्रांच मैनेजर समेत अन्य कर्मचारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गांव राखी खास की सहकारी पैक्स में किसानों ने धान की फसल के मुआवजे को लेकर पैक्स के कर्मचारियों पर घोटाले के आरोप लगाए थे और दो महीने तक पैक्स पर ताला जड़कर उनके खिलाफ धरना भी दिया था। इसकी जांच नारनौंद के एसडीएम विकास यादव व सहकारी समिति के रजिस्ट्रार ने की थी। उन्होंने इसकी पूरी रिपोर्ट डीसी को सौंप दी थी। अब इसी रिपोर्ट के आधार पर अपराध शाखा, हांसी ने राखी खास के पैक्स कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया है। पैक्स के प्रबंधक सुरेश कुमार, लिपिक राजेंद्र शर्मा, सेल्समैन सुशील, सेल्समैन कृष्ण व चौकीदार रामपाल के खिलाफ धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी बोले
थाना प्रभारी उमेद सिंह ने बताया कि पैक्स कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच अपराध शाखा द्वारा की जा रही है। जो भी कसूरवार होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।