जींद (जुलाना), 24 मई (हप्र)
जुलाना के कालेज में छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा ने एक प्रोफेसर पर आरोप लगाए। घटना 12 अप्रैल की है। पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर
दी है।
पुलिस के अनुसार, इससे पहले छेड़छाड़ पर छात्रा ने इसकी शिकायत महिला सेल में दी थी। महिला सेल इंचार्ज छात्रा को प्राचार्य के पास लेकर पहुंची तो तत्कालीन प्राचार्य ने दोनों को बुलाकर मामले को शांत करवा दिया। 29 अप्रैल को छात्रा का पिता कालेज पहुंचा और शिकायत पर कार्रवाई के बारे में पूछा। इस बारे में प्राचार्य से सवाल पूछने पर प्राचार्य ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। प्राचार्य ने आरोप लगाया कि छात्रा के पिता ने उनके कालेज का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है और उनके साथ दुर्व्यवहार किया है।
इस मामले को लेकर कई संगठनों ने जींद और जुलाना में प्रदर्शन करते हुए न्याय की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। किसान छात्र एकता संगठन के अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य भी जांच की मांग कर चुके हैं।