सोनीपत, 6 नवंबर (हप्र)
गांव कुराड़ के बाईपास के पास एक कार के आगे कार रोककर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कार सवार ने अज्ञात पर हमला करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि हमलावर सोनीपत नंबर की कार में सवार थे। हालांकि कार सवार कार का पूरा नंबर नहीं देख सके।
हिसार के गांव मोहला निवासी रिंकू ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम को वह अपने दो साथियों जयपाल व सतीश के साथ निजी काम से गांव बड़ौली आ रहे थे। वे मुरथल के पास पहुंचे तो वहां से वापस जाने का कार्यक्रम बन गया। वह वापस मुड़कर कुराड़ बाईपास पर पहुंचे तो उन्होंने लघुशंका के लिए कार को रोका। तभी एक अन्य कार उनकी कार के सामने आकर रुकी। उसमें चार युवक सवार थे। कार से दो युवक नीचे उतरकर उनके पास आ गये। उनमें से एक के हाथ में पिस्तौल था। उसने उनकी कार के पास आकर खिड़की खुलवाने की कोशिश की। खिड़की नहीं खोलने पर उसने शीशे पर पिस्तौल के बट मारने शुरू कर दिये। इसके बाद उन्होंने कार को भगा लिया। इस पर हमलावर ने उन पर गोलियां चला दी। गोली आगे के शीशे में लगी। गनीमत रही कि वे बच गए। वे आरोपियों की कार का आधा नंबर एचआर-10 ही देख सके थे। रिंकू ने बताया कि वे हमलावरों को नहीं जानते। हालांकि सामने आने पर वे उन्हें पहचान लेंगे। पुलिस ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
”गाड़ी सवार युवकों पर गोलियां चलाने के मामले में हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हमलावरों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।” -इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार, थाना प्रभारी मुरथल