कैथल, 8 फरवरी (हप्र)
सिविल लाइन पुलिस ने सांसद नायब सैनी की बैठक में आए एक भाजपा कार्यकर्ता को रोककर उनकी गाड़ी पर मुक्के मारने के आरोप में 11 किसानों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। हैड कांस्टेबल जसबीर सिंह ने केस दर्ज करवाया है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, किसानों के प्रदर्शन के चलते जसबीर अन्य साथी कर्मचारियों के साथ रेस्ट हाउस कैथल के गेट पर तैनात था। यहां सांसद नायब सिहं सैनी पार्टी वर्कर्स की मीटिंग लेने आये थे। बैठक के बाद सांसद अपनी गाड़ी से रेस्ट हाउस से वापस चले गए। सांसद की गाड़ी जाने के बाद एक अन्य गाड़ी जिस पर भाजपा की झंडी लगी हुई थी और कार्यकर्ता सवार थे, रेस्ट हाउस से बाहर जाने के लिए मेन गेट पर आई। आरोप है कि इस गाड़ी को किसान यूनियन के सदस्यों होशियार सिंह निवासी प्यौदा भाकियू जिलाध्यक्ष, सुनील सहारण, बिट्टू देबन, मन्जीत करोड़ा, दीप बालू, मनोज पट्टी अफगान व अन्य ने रोक लिया और बोनट पर मुक्के मारे। पुलिस ने उन्हें पीछे हटाकर गाड़ी को निकलवाया। एचसी जसबीर ने मांग की कि उपरोक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। सैनी जब वापस जाने लगे तो किसानों ने उन्हें काले झंडे दिखाए।
एसएचओ पर गिरी गाज
सांसद नायब सैनी का विरोध करने के मामले में एसपी ने थाना सिविल लाइन एसएचओ मुकेश कुमार को लाइन हाजिर किया है। एसएचओ पर लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है। प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल के साथ तहसीलदार व डीएसपी राजसिंह भी ड्यूटी पर तैनात थे, लेकिन कार्रवाई की गाज एसएचओ पर ही गिरी। सांसद के कैथल आने की सूचना पर किसान रेस्ट हाउस पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया था। प्रशासन को पहले से ही भनक थी कि सांसद के कैथल आने पर किसान प्रदर्शन करेंगे। इसलिए मौका पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। तहसीलदार, डीएसपी सहित अधिकारी मौके पर थे। बावजूद किसानों ने एक गाड़ी को घेर लिया था और नारेबाजी की थी।