जगाधरी, 24 जुलाई (निस)
शुक्रवार को जगाधरी पुलिस लाइन में फंदा लगाकर आत्महत्या करने वाले पुलिस कर्मी राजेश सिंहमार के परिजनों ने इसके इंचार्ज पर तंग करने का आरोप लगाया है। मृतक के भाई का आरोप है कि इसी परेशानी के चलते उसके भाई ने सुसाइड जैसा कदम उठाया है। पुलिस ने आरोपी इंचार्ज के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जींद के सफीदो की शिव कॉलोनी निवासी राकेश सिंहमार ने सदर जगाधरी थाना पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसका भाई राजेश सिंहमार एमएससी पास है। साल 2019 में वह पुलिस में सिपाही भर्ती हुआ था। वह ड्यूटी देने के लिए अंबाला में आया हुआ था । 20 जुलाई को भाई चार-पांच दिन की छुट्टी के बाद ड्यूटी पर आया था । 23 जुलाई को यमुनानगर पुलिस ने उन्हें सूचना दी कि पुलिस लाइन में राजेश ने सुसाइड कर लिया। जानकारी के अनुसार इस मामले में एडीजीपी लॉ एन ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क ने यमुनानगर एसपी से तुरंत पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। आईजी इस मामले में जांच करेंगे।