सोनीपत 18 अक्तूबर (हप्र)
सरकारी नौकरी के लिए दूसरों से परीक्षा दिलाने और ऑनलाइन पेपर पास कराने का मामला सामने आया है। इसमें एक लेबर इंस्पेक्टर, जेबीटी टीचर समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि चारों नौकरी के आवेदकों से 8 से 20 लाख रुपए तक वसूल करते हैं। इसमें जैसी नौकरी, वैसा दाम का सिस्टम चलता है। अभी तक यह गिरोह करीब 500 लोगों को धोखाधड़ी से नौकरी लगवा चुका है। इस मामले में डीएसपी की जांच के बाद सिटी थाना पुलिस ने चारों पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि नौकरी के लिए आवेदक की जगह किसी अन्य से परीक्षा दिलाते थे और अब ऑनलाइन परीक्षा के लिए हैकिंग का सहारा ले रहे हैं। देव नगर के रहने वाले राकेश कुमार ने एसपी कार्यालय में मई 2019 में शिकायत दी थी कि चार लोग धांधली से सरकारी नौकरी लगवाकर लोगों से पैसे लेते हैं। उसने आरोप लगाया कि आरोपियों में एक लेबर इंस्पेक्टर, एक दिल्ली का जेबीटी टीचर व दो अन्य सगे भाई शामिल हैं।
उसने बताया था कि यह एक गिरोह है। इसके बारे में वर्ष 2015 से वह जानकारी जुटा रहा है। यह युवकों को एएससी, ईएसआईसी, बैंक, रेलवे, एफसीआई व अन्य विभागों में नौकरी लगवाते हैं। उसने कई युवकों के नाम जुटाए हैं, जिन्होंने परीक्षा में अन्य को बैठाकर परीक्षा उत्तीर्ण कराई है। चारों आरोपी उनकी जगह परीक्षा देने के इन आवेदकों से मोटी रकम वसूलते थे। अब यह ऑनलाइन परीक्षा में हैकिंग कर धांधली कर रहे हैं।
अंगूठे, हस्ताक्षर व फोटो से हुई छेड़छाड़
इस मामले की जांच एसपी ने डीएसपी डा. रवींद्र द्वारा कराने के बाद सिटी थाना में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इस पर पुलिस ने लेबर इंस्पेक्टर हरीश, जेबीटी टीचर रवि कुमार तथा सगे भाई संदीप हुड्डा व आनंद हुड्डा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गोहाना रोड चौकी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। शिकायतककर्ता राकेश का आरोप है कि आरोपी 500 से अधिक युवकों से नौकरी लगवा चुके हैं। इसमें से कई के नाम भी उसने शिकायत में दिए हैं। उसका आरोप है कि परीक्षा में उनके अंगूठे, हस्ताक्षर व फोटो से छेड़छाड़ की गई है।