रोहतक, 5 जुलाई (हप्र)
हरियाणा स्टेट पेंशनर समाज संबंधित ऑल इंडिया पेंशनर्ज फेडरेशन की मासिक बैठक साेमवार को मानसरोवर पार्क स्थित सीनियर सिटीजन क्लब में प्रदेश प्रधान केएल निझावन की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में सभी वक्ताओं ने केंद्र तथा राज्य सरकार के खिलाफ गहरा रोष प्रकट किया। प्रदेश प्रधान केएल निझावन व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मास्टर देवराज नंदन ने आरोप लगाया कि कि सरकार ने उनकी जिन मांगों को पहले से पूरा करने के लिए वायदा किया हुआ है उनमें 65, 70 व 75 वर्ष की आयु के बाद पंजाब की तर्ज पर पेंशन वृद्धि, जुलाई से कोरोना की आड़ में रोकी गई महंगाई भत्ते की तीन किस्तें जो रोक लगी हुई है और 1-7-2021 से रोक हटाने का जो वायदा किया था, वो अभी तक पूरा नहीं किया गया है। कैशलेस मेडिकल सुविधा का जो निर्णय किया गया है उसे भी लागू नहीं किया गया है। बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री को रोष पत्र लिखने का निर्णय भी लिया गया।
पेंशनर्स ने कहा कि यदि जुलाई में सरकार लम्बित मांगों पर सुनवाई नहीं करती है तो अगस्त मास में जोनल स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। बैठक में देवराज नांदल, प्रदेश महासचिव ईश्वर सिंह शर्मा, कोषाध्यक्ष तूहीराम शर्मा, प्रेस सचिव राजिन्द्र शर्मा मौजूद थे।