चंडीगढ़, 24 फरवरी (ट्रिन्यू)
भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने राज्य में ‘आयुष्मान भारत’ योजना का दायरा बढ़ा दिया है। 1 लाख 80 हजार रुपये से कम सालाना आय वाले सभी प्रकार अब इस योजना में शामिल होंगे। इनमें समाज के सभी वर्ग और जातियां शामिल होंगी। योजना के तहत इन परिवारों को अब सालाना 5 लाख रुपये तक कैशलेस मेडिकल सुविधा मिलेगी। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में यह घोषणा की।
केंद्र इस योजना में उन्हीं परिवारों को शामिल किया है, जो सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना (एसईसीसी) के आंकड़ों में शामिल थे। हरियाणा से इस कैटेगरी में शामिल परिवारों के अलावा समाज के हर वर्ग के उन लोगों के लिए भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के दरवाजे खाले दिए हैं, जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार से कम है। केंद्र सरकार से इस बाबत बात भी हो चुकी है और ये सभी परिवार केंद्र की ही योजना में शामिल होंगे लेकिन इनका प्रीमियम राज्य सरकार देगी। इस मौके पर गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज मौजूद रहे।
सीएम ने कहा कि ऐसे सभी सत्यापित आय वाले परिवारों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की है। आय सत्यापन के तीन चरण पहले ही हो चुके हैं। सत्यापित परिवारों का डेटा आयुष्मान भारत पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा, जिससे वे अपने कार्ड प्राप्त कर सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री परिवार अंत्योदय उत्थान योजना शुरू की गई है। पहले चरण में विशेष अंत्योदय मेलों का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 90 हजार पात्र परिवारों ने फार्म भरे हैं। इनमें से सहायता प्रदान करने के लिए 37 हजार 512 आवेदन स्वीकृत हुए हैं। मेलों का दूसरा चरण 2 से 17 मार्च तक चलेगा। इस दौरान करीब एक लाख परिवारों को बुलाया जाएगा। इसके अलावा अगले वर्ष भी यह मेले जारी रहेंगे। सरकारी भर्ती में घोटालों के संबंध में की गई गिरफ्तारी और दर्ज मामलों के आंकड़े साझा करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा देशभर में फैले विभिन्न गिरोहों का भंडाफोड़ किया है। पुलिस कांस्टेबल भर्ती घोटाले में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 70 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पिछले कुछ महीनों में इस घोटाले में तीन बड़े गिरोह और 26 आरोपियों को एसटीएफ ने पकड़ा है।
बहकावे में न आएं आंगनवाड़ी वर्कर-हेल्पर
आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स की हड़ताल को लेकर सीएम ने स्पष्ट कर दिया है कि अब सरकार दबाव में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि यूनियन पदाधिकारियों की मेरे साथ वार्ता हुई। उनकी जायज मांगों को स्वीकार किया गया। उन्होंने मिठाइयां भी बांटी और दो घंटे बाद फिर पलट गए। उन्होंने कहा, विपक्ष के लोगों के बहकावे में न आएं।
नहीं कटेगी किसी बुजुर्ग की पेंशन
सीएम ने कहा कि किसी की वृद्धावस्था पेंशन नहीं काटी गई है। पिछले एक साल में 2 लाख 18 हजार नये लोगों को सरकार ने पेंशन शुरू की है। जनवरी और फरवरी में अब तक 33 हजार और लोगों की पेंशन चालू हो चुकी है। परिवार पहचान-पत्र के साथ पेंशन को जोड़ने का यह फायदा हुआ कि 23 हजार के करीब ऐसे बुजुर्ग मिले हैं, जो वृद्धावस्था पेंशन के पात्र हैं, लेकिन उन्होंने किसी भी कारण से आवेदन नहीं किया। अब अधिकारी इनके घर जाकर उन्हें कहेंगे कि वे पेंशन के पात्र हैं और अपनी पेंशन ले सकते हैं।