देशपाल सौरोत/हप्र
पलवल, 5 फरवरी
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान अलग-अलग तरीकों से सरकार का विरोध जता रहे हैं। यहां केजीपी-केएमपी चौक स्थित आंदोलन स्थल पर किसान अब तंबुओं के साथ-साथ पक्की फूस की झोंपड़ी भी बना रहे हैं।
आज भारतीय किसान मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी) के जिलाध्यक्ष राजेश बहीन के संयोजन में रावत पाल/खाप की ओर से किसान की पहचान के रूप में फूस की झोंपड़ी बनाई गई जिसमें रावत पाल/खाप के किसान रोजाना दिन-रात धरना देेंगे। रावत पाल की ओर से किसान नेता जवाहर रावत, उद्दी ठेकेदार, सुखराम रावत, जयराम, भंभू पहलवान, लखन मानपुर आदि किसान नेता मुख्यरूप से मौजूद थे। वहीं पलवल के नेशनल हाईवे-19 पर किसानों का धरना लगातार पांचवे दिन भी जारी रहा। आज सभी पालों के प्रधानों के साथ-साथ पलवल जिले के भारी संख्या में किसान धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की।
चक्का जाम को लेकर रणनीति तैयार
पलवल में भी किसानों ने 6 फरवरी को पूरी तरह से चक्का जाम करने का ऐलान कर दिया है। आज धरनास्थल पर जिले की 52 पालों के अध्यक्ष अरुण जेलदार, धरना कमेटी के अध्यक्ष स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती, मास्टर महेन्द्र चौहान के साथ अन्य किसान नेताओं ने चक्का जाम करने की रणनीति तैयार की। किसान नेताओं में दिन-भर बैठकों का दौर जारी रहा और उन्होंने चक्का जाम को लेकर किसानों को ड्यूटी सौंपी।
पुलिस ने रूट किए डायवर्ट
चक्का जाम को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। चक्का जाम के दौरान जनता जाम में न फंसे इसके लिए पलवल पुलिस ने रूट डायवर्ट किये हैं। डीएसपी अनिल कुमार का कहना है कि हर कीमत पर कानून व्यवस्था कायम रखी जाएगी। सड़क मार्गों को लेकर सभी थाना प्रभारी व चौकी इंचार्जों को ड्यूटियां लगा दी गई हैं। बाहर से भी फोर्स बुला ली गई है।