कैथल, 29 जनवरी (हप्र)
गांव सोलूमाजरा के पास स्थित अदानी एग्रो गोदामों में बीती रात सीबीआई टीम जांच के लिए पहुंची। टीम में शामिल अधिकारियों ने आज शाम करीब 5 बजे तक गोदामों के रिकाॅर्ड की जांच के साथ गोदामों में पड़े गेहूं के सैंपल भी लिए।
अधिकारियों की अचानक पहुंची टीम से गोदामों के अधिकारियों व कर्मचारियों में हलचल मची रही। जांच के दौरान किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया और प्रमुख गेटों को बंद कर दिया गया।
यहां उल्लेख करना जरूरी है कि गोदामों में रखा हुआ गेहूं कुरुक्षेत्र रोड बाईपास पर स्थित भारतीय खाद्य निगम का रखा हुआ है। जबकि एफसीआई के अधिकारियों का कहना है कि यह रूटीन की चैकिंग है और टीम द्वारा रिकाॅर्ड की जांच के साथ गेहूं के सैंपल लिए गए हैं।
शाहाबाद में लिए 25 सैंपल, कट्टों की गिनती शुरू
शाहाबाद मारकंडा (निस) : शाहाबाद जीटी रोड स्थित हरियाणा एग्रो में बने एफसीआई के गोदामों में सीबीआई व विजिलेंस की संयुक्त टीम ने रेड की है। रेड बृहस्पतिवार रात को 9 बजे की गई। सूत्रों के मुताबिक 20 घंटे की जांच में इस टीम ने अंदर रखे चावलों की गुणवत्ता को जांचने के लिए 25 से अधिक सैंपल लिए हैं। सैंपल लेने के बाद देर सायं तक टीम ने गोदामों में लगे कट्टों की गिनती शुरू कर दी थी। 12 में से 5 गोदामों की गिनती पूरी कर ली गई थी। बारदाने या गिनती में अनियमितताएं मिली हैं या नहीं मिली, इस बारे में टीम ने कुछ भी कहने से स्पष्ट मना कर दिया।
सिरसा पहुंचीं 5 टीमें, 4 स्थानों पर जांचा रिकॉर्ड
सिरसा (निस) : सीबीआई की पांच टीमों ने शुक्रवार को जिला के चार स्थानों पर बने हैफेड के गोदामों में छापेमारी की और गेहूं का रिकॉर्ड खंगाला। अचानक सीबीआई की टीम द्वारा छापेमारी से विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। छापेमारी से पूर्व गोदाम के संचालकों को टीम सदस्यों ने भनक तक नहीं लगने दी। टीम सदस्यों ने गोदामों पर पहुंचकर पहले जांच की और उसके बाद गोदामों के मैनेजर व सुपरवाइजर को मौके पर तलब किया। छापेमारी के दौरान टीम सदस्यों ने जहां गोदामों का रिकॉर्ड जांचा, वहीं सैंपल भी जांच के लिए अपने साथ ले गए। जानकारी के अनुसार सीबीआई टीम ने गोदामों में स्टोर की गई गेहूं की मात्रा की जानकारी जुटाई, इसके साथ ही गेहूं के सैंपल भी लिए हैं।