चरखी दादरी, 17 मार्च (निस)
चरखी दादरी प्रशासन ने जिले के सभी 10 पुलिस स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाने का फैसला किया है। उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि 25 लाख रुपये की अनुमानित लागत से कैमरे लगाए जाएंगे।
डीसी ने कहा कि प्रशासन जल्द ही सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार सीसीटीवी कैमरों के लिए निविदाओं के आवंटन के लिए प्रक्रिया शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत ने केंद्र को देशभर के सभी पुलिस स्टेशनों में नाइट विजन कैमरे लगाने का आदेश दिया था। इस कदम का उद्देश्य पुलिस स्टेशनों पर पुलिस की कथित क्रूरता की जांच करना है। जोगपाल ने कहा कि एसपी चरखी दादरी, विनोद कुमार ने परियोजना के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की है और परियोजना को लागू करने के लिए जल्द ही एक जिला-स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा।