करनाल, 30 दिसंबर (हप्र) भ्रष्टचार पर लगाम कसने के लिए प्रशासन ने पब्लिक सर्विस कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है।
इस बीच स्मार्ट सिटी कार्यालय में तैनात एसई दीपक किंगर के पीए द्वारा रिश्वत लिये जाने का वीडियो वायरल होने के बाद एसई दीपक को सस्पेंड कर दिया है और उसके पीए व कम्प्यूटर ऑपरेटर को बर्खास्त कर दिया है। डीसी निशांत कुमार यादव ने बृहस्पतिवार को बताया कि एडीसी को एक सप्ताह में रिश्वत मामले की जांच करके रिपोर्ट देने को कहा है ताकि मामले में लिप्त ठेकेदारों व अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने बताया कि पब्लिक सर्विस कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके। इनमें डीसी, एसपी आफिस, स्मार्ट सिटी आफिस, नगर निगम, तहसील, एसडीएम आफिस शामिल हैं।
इन कैमरों को आनलाइन करने का प्रस्ताव भी है ताकि आमजन समय-समय पर वहां चल रहे कामकाज
को देख सके।