जगाधरी, 13 जनवरी (निस)
स्वामी विवेकानंद जयंती डॉ. पुष्कर दत्त वशिष्ठ के निवास स्थान पर श्रद्धा से मनाई गई। सभी ने स्वामी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर इन्हें सादर नमन किया। इस मौके पर डा.पुष्कर दत्त ने कहा कि हमें विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इससे आत्मविश्वास बढ़ता है व लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संघर्ष की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि स्वामी जी शिक्षाओं को आत्मसात कर जीवन को सफल बनाना चाहिए। उहोंने कहा कि युवाओं को स्वामी की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार समाज में करना चाहिए। युवाओं को समाज से नशे जैसी बुराइयों को खत्म करने में सहयोग देना चाहिए। इस अवसर पर रविंद्र मल्होत्रा, अजय मंगला टोनी, रामपाल सैनी, रजनी प्रकाश, उदय अरोड़ा, अमन सैनी आदि भी मौजूद रहे।