झज्जर, 10 मई (हप्र)
भाजपा सांसद डाॅ. अरविंद शर्मा की ओर से मुख्यमंत्री की मौजूदगी में अमृत योजना में 300 से 350 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप पर मंगलवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने टिप्पणी की।
उन्होंने कहा कि डॉ. शर्मा का अपनी ही सरकार पर लगाया गया आरोप साबित करता है कि भाजपा के नेता भ्रष्टाचार की नदी में गोते लगा रहे हैं। अगर उनकी अपनी सरकार में ही इतने बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है तो मुख्यमंत्री के साथ सांसद डॉ. शर्मा की भी यह जवाबदेही बनती है। वे अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते।
दीपेन्द्र हुड्डा झज्जर बार एसोसिएशन की ओर से बतौर अधिवक्ता सदस्यता ग्रहण करने आए थे। इस अवसर पर पूर्व स्पीकर डाॅ. रघुबीर कादयान, पूर्व मंत्री गीता भुक्कल और विधायक डाॅ. कुलदीप वत्स भी उपस्थित रहे। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सेना में पिछले कई वर्षों से भर्ती न होने के मुद्दे पर उन्होंने संसद में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से प्रश्न किया था। उन्होंने जल्द ही भर्ती खोले जाने का आश्वासन भी दिया था। लेकिन अब उन्हें लगता है कि युवाओं के साथ कांग्रेस को कंधे से कंधा मिलाकर सड़क पर उतरना पड़ेगा। जिसके लिए सरकार को आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा व केन्द्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों सरकारों द्वारा पुलिस नाके का खेल खेला जा रहा है।
इस मौके में बार की तरफ से प्रधान जितेन्द्र खत्री ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा को बार की आजीवन सदस्यता ग्रहण कराई। कार्यक्रम में पंजाब बार काउंसिल के सदस्य डा. बिजेन्द्र अहलावत भी मौजूद रहे।