सोनीपत, 10 नवंबर (हप्र)
केंद्रीय या प्रदेश सरकार से सेवानिवृत्त कर्मचारी व उनके आश्रितों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें जीवित होने का प्रमाणपत्र देने के लिए अपने बैंक की शाखा के साथ-साथ नजदीक के डाकघर में भी यह सुविधा मिलेगी। इसका लाभ ग्रामीण इलाके के पेंशनर्स को सबसे अधिक होगा। चूंकि इन्हें प्रमाणपत्र देने के लिए शहर बैंक की ब्रांच में आना पड़ता था लेकिन अब ये गांव में ही अपने डाकघर में इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
गौरतलब है कि केंद्रीय या प्रदेश सरकार में सेवारत लोगों को पेंशन के दौरान हर साल एक नवंबर से 31 दिसंबर के बीच अपनी पेंशन आने वाली बैंक की ब्रांच में जाकर खुद के जीवित होने का प्रमाण देना होता है।