रेवाड़ी, 14 नवंबर (निस)
नगर के मढ़ई मौहल्ला स्थित प्राचीन श्रीमूर्ति पार्श्वनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में रविवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत मंदिर में भगवान की सभी तीनों वेदियों पर 192 चांदी के चंवर चढ़ाये गए। समाज के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना व भक्ति भाव के साथ चंवर चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त किया। यह कार्यक्रम पंडित हेमचन्द्र जैन शास्त्री के सान्निध्य में हुआ। मंदिर में भक्तामर पाठ समिति के प्रधान कुलदीप के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा अतिशयकारी भक्तामर पाठ का वाचन हुआ। मंदिर प्रबंधन समिति के प्रधान राजकुमार जैन व सचिव ऋषभ कुमार जैन ने कहा कि यह बड़ा मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है और यहां विराजमान भगवान पार्श्वनाथ, भगवान आदिनाथ व भगवान चंद्रप्रभु की प्रतिमाएं बड़ी अतिशयकारी हैं। रविवार को इन तीनों भगवानों की वेदियों पर श्रद्धालुओं ने चंवर चढ़ाये। इस मौके पर डा. श्रीचन्द जैन, सचिन जैन, संजीव कुमार, मयंक जैन, पंकज जैन, महिला जैन मिलन पारस की अध्यक्षा नीलू जैन आदि उपस्थित थे।