हिसार, 3 जून (हप्र)
कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मूख्यमंत्री स्व. चौ. भजनलाल ने सदैव समाज के गरीब, पिछड़े तथा कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया। भले ही वे आज हमारे बीच नहीं हैं, परंतु जनता अपने महान नेता को सदैव अपने दिलों में जिंदा रखेगी। वे हरियाणा के विकास के शिल्पकार थे। कुलदीप बिश्नोई ने भजनलाल की 10वीं पुण्य तिथि पर आदमपुर स्थित उनकी समाधि पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर विधायक दुड़ाराम, पूर्व विधायक रेनुका बिश्नोई, भव्य बिश्नोई, द्वारका प्रसाद, विक्रांत बिश्नोई ने भी जननायक चौ. भजनलाल की समाधि पर पुष्प अर्पित किये। हिसार स्थित बिश्नोई मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर में भी कुलदीप बिश्नोई ने भाग लिया। चौ. भजनलाल की 10वीं बरसी पर हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली सहित विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने रक्तदान शिविर, मास्क, सेनेटाइजर का वितरण कर, हवन यज्ञ तथा गरीबों, बच्चों को फल वितरित करके उन्हें याद किया।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि स्व. चौ. भजनलाल राजनीति में होते हुए भी सदैव सामाजिक रहे। विरोधियों को भी अपना बनाने की उनकी कला का हर कोई मुरीद था। विधायक, सांसद, केन्द्रीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री के ओहदे पर रहते हुए उन्होंने समाज की 36 बिरादरी व प्रदेश के हर क्षेत्र का एक समान विकास करवाया।