सोनीपत, 10 फरवरी (हप्र)
राई से विधायक एवं प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बड़ौली कहा कि भारत रत्न पाने वाली पांचों विभूतियों ने भारत की प्रगति में विशेष काम किया है। चौधरी चरण सिंह किसानों व गरीबों के मसीहा थे। किसान व कमेरे वर्ग के लिए किए गये उनके कार्यों को समाज भूला नहीं सकता। मोदी सरकार का ये सर्वश्रेष्ठ कार्यों में से एक है। भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा ने शनिवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि लालकृष्ण आडवाणी ने अपना सारा जीवन समाज के लिए लगा दिया। राम मंदिर निर्माण में आडवाणी के सहयोग और उनकी यात्राओं को भूलाया नहीं जा सकता। पिछड़े व शोषित वर्ग के लिए काम करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंम्हा राव, कर्पूरी ठाकुर व एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देकर उनका सम्मान किया जाना अपने आप में पूरे समाज का सम्मान है। इस अवसर जिला महामंत्री निशांत छौक्कर, नवीन मंगला, जिला मीडिया प्रभारी नीरज आत्रेय, राजिंदर कौशिक, बिजेंद्र मलिक और मनोज गुप्ता मौजूद रहे।