सोनीपत, 7 जनवरी (हप्र)
राई विधायक एवं प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि 2023-24 के दौरान हरियाणा गौ सेवा आयोग ने चारे के लिए अनुदान सहायता की दूसरी किस्त के लिए हरियाणा गौ सेवा आयोग में सोनीपत लोकसभा की पंजीकृत गौशालाओं 27 गऊशालाएं के लिए 2.72 करोड रूपये अनुदान के लिए दिए गए हैं।
इस दौरान उन्होंने हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन स्वर्ण गर्ग के साथ मिलकर श्री श्याम गौशाला सोसायटी निजामपुर को 2,33,250 रूपये, श्री कृष्ण वासुदेव गौशाला मुंडलाना को 18,84,750 रूपये, श्री राधा कृष्ण गोपाल आदर्श गौशाला सांदल कलां को 4,17,750 रूपये, गौशाला सेवा समिति राजपुर 1,77,000 रूपये, श्री गोरक्षणी सनातन धर्म सभा गौशाला गढ़ी झाजरा को 15,86,250 रूपये, श्री कृष्ण परनामी गौशाला सेवा समिति गढ़ी केसरी को 21,15,750 रूपये, श्री गौशाला गन्नौर मंडी गन्नौर को 23,70,000 रूपये, वर्धमान बाबा जुगतीनाथ नव युवक गौशाला खेड़ी गुज्जर को 5,10,000 रूपये, भगत करतार सिंह गौशाला एवं धर्मार्थ समिति सनपेड़ा को 1,81,500 रूपये, श्रीश्री 108 बाबा मोहन दास गौशाला शाहपुर तगा 6,81,000 रूपये के चेक वितरित किये।
जबकि धर्मार्थ गौशाला भटगांव को 25,81,500 रूपये, श्री मुरली दास गौशाला कासंडा 9,78,750 रूपये, श्री कृष्ण भगवान गौशाला बली ब्राह्मण 16,19,250 रूपये, राष्ट्रीय वैदिक परमार्थ गोहाना को 3,22,500 रूपये, बाबा गंगन साध गौशाला तिहाड़ मलिक को 9,52,500 रूपये, श्री कृष्ण आदर्श गौशाला सेवा समिति देवी नगर 7,89,000 रूपये, श्री गोपाल कृष्ण गौशाला सेवा समिति गोहाना 7,87,500 रूपये, भगवान श्री राम पार्षद जैन गौ सेवा सदन गोहाना को 67,500 रूपये, श्री नंदलाला गौधाम समिति ठसका को 8,40,750 रूपये, धर्मार्थ गौशाला सिसाना को 27,61,500 रूपये के चेक सौंपे।
वहीं श्री बंसी धाम गौशाला सोसायटी हरसाना कलां को 1,83,750 रूपये तथा सैदपुर पीडित गौवंश सेवा समिति सैदपुर 3,00,000 रूपये, श्री कृष्ण गौ सेवा सदन निरथान 2,38,500 रूपये, श्री जय राम पंचायती गौशाला समिति जखौली को 12,30,000 रूपये, यशोदा नंदन श्री कृष्ण गौशाला सेवक समिति कमासपुर को 1,07,250 रूपये तथा बाबा कालीनाथ गौशाला मुरथल 7,47,750 रूपये, श्री गौशाला पुरखास रोड सोनीपत 26,19,750 रूपये के चेक वितरित किये गये।