गुरुग्राम, 29 जुलाई (हप्र)
अंर्तराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी और केमिस्ट शॉप संचालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि इसी ने कोरोना के इलाज में प्रयोगिक तौर पर इस्तेमाल किये जा रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन अवैध तरीके से इराकी ड्रग तस्करों को बेचे थे। उसके कब्जे से अवैध तरीके से छिपाकर रखे गए 84 इंजेक्शन बरामद किए हैं।
मामले के अनुसार, एक दिन पहले 4 इराकी युवकों व एक उज्बेकिस्तान की लड़की को पकड़ा था। इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस इनके मददगार तक पहुंच गई। सब इंस्पेक्टर मुकेश चंद व ड्रग कंट्रोल आॅफिसर अमनदीप सिंह चौहान के नेतृत्व वाली टीम ने मेदांता अस्पताल के पास गांव झाड़सा में मेडिकल स्टोर चलाने वाले प्रदीप को काबू कर लिया।
खेत में ट्यूबवेल के लिए बनी कोठरी थे टीके
पूछताछ में केमिस्ट ने बताया कि उसने 15 हजार रुपये प्रति पीस के हिसाब से इराकी नागरिकों को इंजेक्शन बेचे थे। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 84 इंजेक्शन बरामद कर लिए। ये इंजेक्शन आरोपी ने 30 किलोमीटर दूर अपने खेत में ट्यूबवेल के लिए बनी कोठरी में छिपाकर रख रखे थे। उसने यह भी बताया कि इन इंजेक्शन को वह 15 से 18 हजार रुपये प्रति पीस के हिसाब से बेचता है।