सोनीपत, 20 अगस्त (हप्र)
कुंडली थाना क्षेत्र के प्याऊ मनियारी स्थित ड्रेन नंबर-8 के पास मेडिकल स्टोर संचालक को नकाबपोश 2 युवकों ने 2 गोलियां मारी। गंभीर रूप से घायल केमिस्ट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। पीड़ित के भाई ने इस मामले में नरेला के पिता-पुत्र समेत 4 पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया है। उनका आरोपियों से 15 करोड़ की जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर विवाद है।
पुलिस के अनुसार, गांव सबौली निवासी अक्षय तथा उसका भाई विकास प्याऊ मनियारी में ड्रेन नंबर 8 के पास मेडिकल स्टोर चलाते है। अक्षय ने बताया कि उसका भाई मंगलवार रात को एक अन्य मेडिकल स्टोर पर पैदल जा रहा था और वह भी उसके पीछे-पीछे आ रहा था। तभी 2 नकाबपोश बदमाश आए और उसके भाई को 2 गोलियां मारकर फरार हो गए। गोली पेट में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। विकास को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, यहां ऑपरेशन के बाद उसके पेट के पास से 2 गोलियां निकाल ली।
अक्षय ने नरेला निवासी लोकेश गर्ग, उसके बेटे, भतीजे व भाई पर हमला कराने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि लोकेश गर्ग ने उसके पिता से 15 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी थी। उन्हें कुछ पैसे ही मिले हैं। अन्य पैसे लेने के लिए कुछ दिन पहले उसका भाई विकास लोकेश गर्ग व उसके परिजनों से मिला था। जहां पर उसे मारने की धमकी दी गई थी।
लोकेश गर्ग के बेटे के अपहरण में नामजद है विकास
भाई अक्षय की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, घायल विकास पहले लोकेश गर्ग के नाबालिग बेटे हर्षित के अपहरण के मामले में नामजद रहा है। बताया गया है कि लोकेश गर्ग ने 4 नवंबर, 2019 को कुंडली थाना में विकास, उसके भाई व पिता पर बेटे के अपहरण का आरोप लगाया था।
झगड़े में बीच-बचाव करने आये किसान की गोली मारकर हत्या
झज्जर (हप्र) : बेरी के गांव दूबलधन में दुकानदार से हुई कहासुनी में बीच-बचाव करने आये किसान पर कार सवार 3 युवकों ने गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान गांव दूबलधन निवासी 51 वर्षीय रमेश के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, गांव दूबलधन में कार सवार 3 युवक एक दुकान पर आये और दुकानदार पर हमला कर दिया। इसी बात पर दुकान पर बैठे लोगों और कार सवार युवकों में कहासुनी हो गई। किसान रमेश (51) भी दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए पहुंचा था। जैसे ही दोनों गुटों में कहासुनी बढ़ी तो रमेश ने भी बीच-बचाव का प्रयास किया। तभी दूसरे गुट के लोगों को निशाना बनाने के लिए कार सवार युवकों में से एक ने रिवाल्वर निकाल लिया और गोली चला दी। गोली रमेश की छाती में लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हंगामे का फायदा उठाते हुए हमलावर भी भाग गये। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। रमेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस ने मृतक के भतीजे संजय की शिकायत पर गांव के ही 2 युवकों समेत हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने उनकी तलाश में कई जगह छापेमारी की।