जगाधरी, 5 जुलाई (निस)
बुधवार को शिवपुरी सोसायटी जगाधरी में लोगों को संबोधित करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा सरकार में अब तो कोई यह नहीं कहता कि सभी विकास कार्य रोहतक में हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछली विपक्षी सरकारों में भेदभाव से विकास कार्य करवाये जाते थे, परंतु अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल सभी हलकों में बिना किसी भेदभाव के काम करा रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में ऐसी योजना बनाई कि अब गरीब का बच्चा भी बिना किसी खर्चे के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है। मेहनत के बल पर गरीब का बच्चा भी एचसीएस अफसर बन सकता है।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि विपक्ष के लोग कहते हैं कि हम ऑनलाइन पोर्टल बंद कर देंगे, नौकरियों के लिए मेरिट को फाड़ देंगे। उन्होंने कहा कि क्या यह सही होगा। कंवरपाल ने कहा कि अब पोर्टल के माध्यम से हर आदमी को समान न्याय मिल रहा है। मेरिट में गरीब का बच्चा भी अपनी इच्छा अनुसार उच्च पद पर पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी गलत सोच रखने वाले विपक्षी लोगों का आमजन को विरोध करना है।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने परिवार पहचान पत्र बना कर लोगों को विकास से जोड़ा है। अब परिवार पहचान पत्र के अनुसार आयुष्मान कार्ड, बीपीएल, चिरायु कार्ड व लोगों को अन्य सुविधाएं मिल रही हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के गरीब के स्वास्थ्य की चिंता की है। इस मौके पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, अंकित कुमार, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग आदि भी मौजूद रहे।