करनाल, 3 जुलाई (हप्र)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज डायलिसिस सैंटर का उद्घाटन किया। सेंटर में 8 मशीनेें लगाई गई हैं। इस सैंटर के स्थापित होने से मरीजों को निशुल्क सुविधाएं मिलेंगी और ईलाज के लिए दिल्ली और चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री शनिवार को केसीजीएमसी में कोविड के दौरान अहम भूमिका निभाने वाले डाक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया। इससे पहले सीएम ने केसीजीएमसी में 1 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित हुए डायलिसिस सैंटर की शुरूआत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि डाक्टर अच्छे होंगे और मरीज कम तो ये हमारी सबसे बड़ी प्रगति मानी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड की तीसरी लहर न आए इसके लिए डाक्टरों व सरकार द्वारा काफी कोशिश की जा रही है और प्रदेश की सीएचसी पर ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। केसीजीएमसी के निदेशक डॉ़ जगदीश दुरेजा ने बताया कि कोरोना प्रकोप के दौरान स्टाफ ने बढ़चढ़कर काम किया। इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया ,घरौंड के विधायक हरविन्द्र कल्याण, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, भाजपा पानीपत की जिलाध्यक्ष डा. अर्चना गुप्ता, जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त निशांत कुमार यादव, एसपी गंगाराम पुनिया उपस्थित रहे।