कुरुक्षेत्र, 12 अगस्त (हप्र)
जनकल्याणकारी नीतियों के कारण प्रदेश की भाजपा सरकार को आमजन का पूरा समर्थन मिलेगा। हरियाणा में सरकार की बागडोर संभाल रहे लोकप्रिय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक बार फिर से मुखयमंत्री बनेंगे। ये बातें भाजपा नेता कवलजीत सिंह अजराना ने कही। वे सोमवार को इस्माइलाबाद, रोहटी समेत अन्य गांवों में भारतीय जनता पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार कर रहे थेे। अजराना ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अभी हाल ही में कैबिनेट की बैठक में जो ऐतिहासिक निर्णय किसान हित में लिए हैं, वे अब तक कोई भी सरकार नहीं ले सकी। उन्होंने जो घोषणाएं की, उन सभी पर स्वीकृत्ति की मुहर लगा कर अपनी कथनी और करनी में कोई अंतर न होने का नमूना एक बार फिर से पेश किया है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में नायब सिंह सैनी ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जिसके तहत प्रदेश में अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही आबियाना प्रथा को खत्म किया गया है। यही नहीं, आबियाना का पिछला बकाया लगभग करोड़ रुपये भी माफ कर दिया गया है। इसके साथ ही अब किसानों के हितों में सरकार ने सभी फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर करने का निर्णय लिया है। प्रदेश में अब सोयाबीन, काला तिल (नाइजरसीड), कुसुम, जौ, मक्का, ज्वार, जूट, खोपरा और मूंग (समर) की एमएसपी पर खरीद की जाएगी। इन फसलों की एमएसपी पर खरीद करने का सारा खर्च हरियाणा सरकार वहन करेगी।