लोहारू, 10 अक्तूबर (निस)
पंजाब नैशनल बैंक के सामने बाइक से दिनदहाड़े 2 लाख 80 हजार रुपये निकाले जाने के मामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने दावा किया कि जींद के पीएनबी से 20 लाख रुपये निकालने वाले गैंग में शामिल बच्चे ने ही लोहारू की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने बाल सुधार गृह हिसार से इस बच्चे को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। वारदात में शामिल उसका पिता, चाचा आदि फरार चल रहे हैं।मामले के अनुसंधान अधिकारी एएसआई दिलबाग सिंह तथा थाना प्रभारी रमेश चंद्र ने बताया कि 14 सितंबर को सेहर गांववासी अशोक की बाइक से 2 लाख 80 हजार रुपये इस बच्चे ने निकाल लिए थे। मौके पर सीसीटीवी फुटेज में बाइक से रुपये निकालते हुए यह बच्चा साफ दिखाई दिया था। इसके बाद इसी तरह की वारदात पीएनबी जींद में अंजाम दी गई थी। इस पर जींद पुलिस ने राजस्थान से मध्यप्रदेश के जिला राजगढ़ की तहसील नसिंगगढ़ के गांव मेडिया निवासी 12 वर्षीय अनुराग को गिरफ्तार किया था। उस वक्त पुलिस को देखकर उसके पिता व अन्य आरोपित मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने अनुराग प्रोडक्शन वारंट पर लिया है लेकिन रुपयों को अभी बरामद नहीं कर पाई है।