नरवाना (निस) : राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में श्री ज्ञानेंद्रा पब्लिक स्कूल कालवन के विद्यार्थियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से रूबरू होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि बचपन जीवन का सबसे खूबसूरत दौर होता है। बच्चों को वैसा ही देखा जाता है जैसे वह हैं। आज हम बच्चों की इसी मासूमियत और पवित्रता का जश्न मना रहे हैं। स्कूल के निर्देशक बलिन्द्र नैन ने कहा कि स्कूल के लिए महामहिम से मिलना अपने आप में बहुत बड़ी ख्याति है। वहाँ द्रौपदी मुर्मू के सुंदर विचारों को सुनने का मौका भी मिला। साथ ही बच्चों को बाल दिवस के उपलक्ष्य में यादगिरी के तौर पर उपहार भी दिए गए। इन पलों की खुशी को जाहिर कर बहुत कठिन है। ज्ञानेंद्रा स्कूल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है और इसके लिए वह भी निरंतर प्रयासरत रहेगा।