जींद, 4 अक्तूबर (हप्र)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण 2 अक्तूबर से 14 नवम्बर तक आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को कलाम बाल आश्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी रेखा ने यहां रह रहे बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने प्रत्येक बच्चे से विस्तारपूर्वक बातचीत की और उनकी समस्यायें सुनी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग जींद के सहयोग से बच्चों के लिए महिला चिकित्सा डॉ. सीमा वशिष्ठ द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुजाता, संरक्षण अधिकारी जोनी नरवाल भी मौजूद रहे।