जींद, 5 नवंबर (हप्र)
स्थानीय बाल भवन में मंगलवार को बाल महोत्सव 2024 के तहत मंडल स्तरीय बाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पहले दिन बच्चों ने एकल और समूह नृत्य में अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सिरसा, फतेहाबाद, हिसार और जींद के लगभग 450 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद सचिव डॉ सुषमा गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनके साथ मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी हिसार कमलेश चाहर, बाल कल्याण अधिकारी (मुख्यालय) सरोज मलिक, और जिला बाल कल्याण अधिकारी हिसार विनोद कुमार भी मौजूद रहे। जींद के जिला बाल कल्याण अधिकारी मलकीयत चहल ने बताया कि कक्षा प्रथम से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने एकल और समूह नृत्य में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया जाएगा। निर्णायक मंडल में जयवीर ढांडा, आराधना शर्मा, सुमिता आसरी, आरती सैनी, दीप्ति, डॉ. भावना, डॉ. ज्योति श्योराण और राहुल मौजूद रहे।
48 स्कूलों के 650 बच्चों ने लिया हिस्सा
नारनौल (हप्र) : स्थानीय बाल भवन में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों के लिए तीन दिवसीय मंडलीय स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिता-2024 का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. मोनिका गुप्ता ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बाल कल्याण परिषद एक ऐसी संस्था है जो बच्चों को उनकी आयु, रुचि एवं योग्यता के अनुसार विविध कलाओं के प्रदर्शन के लिए मंच उपलब्ध करवाती है। उन्होंने बच्चों का आह्वान किया कि वे इस प्रकार के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक हिस्सेदारी कर अपने हुनर का प्रदर्शन करते रहें तथा जीवन में कामयाबी प्राप्त करते रहें। आज की प्रतियोगिताओं के अंतर्गत ग्रुप डांस (प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप), सोलो डांस (प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें महेंद्रगढ़, गुरुग्राम व रेवाड़ी जिले के लगभग 48 स्कूलों की टीम के 650 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।