भिवानी, 29 जून (हप्र)
चिटफंड कंपनियों के पीड़ित निवेशक करीब 8 वर्षों से दर-दर भटककर अपनी जमापूंजी वापस दिलवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं की जा रही। इस कड़ी में पीएसीएल सहित अन्य चिटफंड कंपनियों के शिकार हुए पीड़ित निवेशकों ने बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी की प्रदेश संयुक्त सचिव इंदु शर्मा के नेतृत्व में पार्टी की प्रचार कमेटी के चेयरमैन एवं पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर को मांगपत्र सौंपा।
पूर्व सांसद ने पीड़ित निवेशकों को आश्वासन दिया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पहली कलम से पीड़ित निवेशकों की जमापूंजी वापस दिलवाने का काम किया जाएगा। पूर्व सांसद तंवर को मांगपत्र सौंपते हुए ऑल इंडिया इन्वेस्टर के जिला अध्यक्ष रामजस ने कहा कि पीएसीएल सहित अन्य चिट फंड कंपनियों ने सुनहरे सपने दिखाकर देश के करीब 42 करोड़ ग्राहकों को हजारों करोड़ों की चपत लगाई है। इसमें अकेले पीएसीएल देशभर के करीब 6 करोड़ ग्राहकों को 100 करोड़ रुपये की चपत लगाकर रफूचक्कर हो गई। इनमें भिवानी जिले से करीब 2 लाख लोगों को लगभग 800 करोड़ रुपये की चपत लगी है।