भिवानी, 1 जुलाई (हप्र)
हरियाणा बिजली वितरण निगम, पावर ग्रिड व जिला प्रशासन द्वारा किसानों को बिना उचित मुआवजा दिए लगाये जा रहे बिजली के टावरों, बिछाई जा रही बिजली की तारों, किसानों पर झुठे मुकदमें करवाने और उन्हें डराने को लेकर गांव हालुवास में बृहस्पतिवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। किसान महापंचायत की अध्यक्षता पंचायत मास्टर अजीत सिंह व राजेन्द्र सिंह डोहकी ने संयुक्त रूप से की और संचालन भारतीय किसान यूनियन चढुनी के जिला प्रधान राकेश आर्य नीमड़ीवाली ने किया। किसान महापंचायत को चौगामा के प्रधान रामकिशन हालवासिया ने संबोधित करते हुए कहा कि खाप किसानों के साथ तन-मन-धन से खड़ी है। जब तक सरकार किसानों को मुवावजा नहीं देती तब तक वे किसानों के आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन देते रहेंगे।
किसान महापंचायत में उपस्थित किसानों ने कहा कि हरियाणा बिजली वितरण निगम के एमडी ने पंचकूला मुख्यालय के घेराव के दौरान गुरनाम सिंह चढूनी से 5 जुलाई तक का समय मांगा था। यदि 5 जुलाई तक कोई समाधान नहीं किया तो 6 जुलाई को चौगामा खाप व संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में कड़ा फैसला लिया जाएगा। किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए आदर्श ब्राह्मण सभा के संस्थापक आरके शर्मा ने कहा कि किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है वे सभा की तरफ से किसानों को अपना पूर्ण समर्थन देते हैं।