अम्बाला शहर, 2 अक्तूबर (हप्र)
पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेंद्र सिंह भोरिया के दिशा निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों, अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ जारी विशेष अभियान में सीआईए-1 की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। एसपी भोरिया के अनुसार सीआईए-1 की टीम ने निरीक्षक हरजिद्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करके हजारों रुपये के इनामी व कई मामलों में संलिप्त एक शार्प शूटर को धर दबोचा है। आरोपी की पहचान वैभव कुमार, निवासी इंद्री, जिला करनाल के रूप में हुई है। उसके कब्जे से अवैध देसी पिस्टल व रौंद भी बरामद किया गया। आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया।
उन्होंने बताया कि सीआईए-1 टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी अवैध हथियार लेकर मनमोहन नगर खाटु श्याम मंदिर के पास सुनसान सड़क पर खड़ा है और किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को दबोच लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से अवैध देसी पिस्टल व रौंद बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना बलदेव नगर में केस दर्ज किया गया है। आरोपी पहले भी कई अन्य वारदातों में संलिप्त है। हत्या के मामले में आरोपी 5 हजार का इनामी वांछित है।