टोहाना, 28 जुलाई (निस)
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वाणिज्य संकाय में प्रथम एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दो विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर बधाई दी है।
मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने मुख्यमंत्री के भेजे हुए प्रमाण पत्र देकर दोनों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने पत्थर में शारदा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद के छात्र संयम व न्यू सनराइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूना की छात्रा सिमरन कंबोज को शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रशंसनीय सफलता आपकी कड़ी मेहनत का फल है, इससे आपने माता पिता विद्यालय शिक्षकों का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री के प्रशस्ति पत्र पाकर दोनों विद्यार्थी गदगद हुए।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वाणिज्य संकाय में शारदा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद के छात्र संयम भ्याणा ने 500 में से 498 अंक लेकर प्रदेश में प्रथम व न्यू सनराइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा सिमरन कंबोज ने 500 में से 495 अंक लेकर प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया था। इस अवसर पर डीएमएस रमेश कुमार, लेक्चरर सुभाष टाक, न्यू सनराइज स्कूल के डायरेक्टर अजय रेवड़ी, शारदा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्कूल फतेहाबाद के डायरेक्टर हरदीप सिंह भ्याणा, किशोरी लाल कंबोज, मोनिका भ्याणा आदि भी मौजूद थे।