दलेर सिंह/हमारे प्रतिनिधि
जींद, 8 फरवरी
उचाना विधानसभा क्षेत्र के एक गांव से बीती 2 फरवरी को किये गये एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में न्याय की गुहार लगाने आज मंगलवार को जींद लघु सचिवालय में स्थित एसपी कार्यालय पहुंचे पीड़ित पक्ष के लोगों व पुलिस के बीच झड़प हो गई। जिसमें एक महिला बेसुध हो गई है। ये लोग यहां एसपी कार्यालय पर धरना लगाने पहुंचे हैं, जिन्हें पुलिस ने रोकना चाहा, लेकिन ये लोग एसपी कार्यालय पर ही धरना देने के लिए अड़ गये। आपको बताते चलें कि ये लोग बीते दिवस सोमवार को भी एसपी कार्यालय पर पहुंचे थे, एसपी द्वारा इन्हें शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। इन लोगों का कहना है कि पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। काफी देर तक हंगामे के बीच फिलहाल ये लोग एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये हैं और मौके पर पुलिस बल तैनात है।