रोहतक, 19 जुलाई (हप्र)
एशिया की सबसे बड़ी मार्केट में शुमार स्थानीय शौरी क्लॉथ मार्केट में दलालों और असामाजिक तत्वों से परेशान कपड़ा व्यापारियों ने आईजी से मुलाकात की। व्यापारियों का नेतृत्व शाैरी क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के प्रधान एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलशन ईशपुनियानी ने किया। उन्होंने आईजी राकेश कुमार आर्य को बताया कि मार्केट के बाहर भिवानी स्टैंड पर कुछ लड़के लगातार खड़े रहते हैं, जोकि दलाली का काम करते हैं। जब भी कोई खरीदार मार्केट में कपड़ा खरीदने के लिए आता है, वह दलाल उसे घेर लेते हैं। इससे पूरी मार्केट के कपड़ा व्यापारियों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ शौरी क्लॉथ मार्केट की साख पर भी फर्क पड़ रहा है। आईजीपी पुलिस राकेश कुमार आर्य ने कपड़ा व्यापारियों की समस्या सुनने के बाद एसपी हिमांशु गर्ग से बात की और निर्देश दिए हैं कि मामले में उचित सुरक्षा व्यवस्था बनायी जाए।
इस मौके पर सुरेश सिंगल, वीरेंद्र कुमार, हरीश कुमार, गौरव जैन, मोहनलाल, असीम सिंधवानी, मुकंद लाल, संजय परुथी, सतीश अग्रवाल, सुनील मलिक, कमल परूथी की 11 सदस्यीय कमेटी भी साथ रही।