रेवाड़ी, 5 जुलाई (निस)
रेवाड़ी में सीएम फ्लाइंग की टीम ने सोमवार को जिले के गांव नांगल पठानी में चल रहे अवैध शराब ठेके पर छापामारी कर जांच की। जहां अवैध अंग्रेजी-देशी शराब तथा बीयर की बोतलें बरामद हुईं। सीएम फ्लाइंग टीम में शामिल इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि गांव नांगल पठानी में अवैध शराब का ठेका चलया जा रहा है। सूचना के बाद टीम आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह व जाटूसाना थाने के एएसआई राजेश कुमार को साथ लेकर ठेके पर पहुंची। वहां पर सेल्समैन के रूप में राजेंद्र खोला निवासी नांगल पठानी मौजूद था। वह शराब की बिक्री के संबंध में कोई लाइसेंस अथवा परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका। जांच की गई तो उसमें अंग्रेजी शराब की 43 बोतल, 22 अध्धे व 94 पव्वे, देशी शराब की 22 बोतल, 22 पव्वे व 16 बोतल बीयर बरामद हुई। जिन्हें कब्जे में लिया गया तथा अवैध रूप से शराब की बिक्री व अवैध ठेका चलाकर सरकारी राजस्व को चूना लगाने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है।