जींद, 19 अक्तूबर (हप्र)
जींद में डेरी रोड पर सोमवार को सीएम फलाइंग और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अचार के एक बड़े गोदाम पर छापेमारी की। इस गोदाम में टीम को भारी मात्रा में आचार मिला। कुछ लोग कच्चा आचार तैयार करने में जुटे हुए थे और कुछ पेकिंग कर रहे थे। टीम ने जब आचार के भंडार का निरीक्षण किया तो उसमें काफी लापरवाही देखने को मिली। ड्रमों में भरे गये आचार से बदबू आ रही थी। ड्रमों के ढक्कन खुले हुए थे और उनमें मक्खियां भिन-भिना रही थीं। टीम ने यहां से कई किस्म के आचार के सैंपल भरे।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि कि गोदाम में ज्यादातर कच्चा माल है। इसके सैंपल लिए गये हैं। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीएम फ्लाइंग के इस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर यहां छापेमारी की गई। आचार में काफी खामियां मिली हैं। मौके पर निंबू, आम, अदरक, टींट, मिर्च, करेला व अन्य सामान भी मिला है।