सोनीपत, 15 फरवरी (निस)
नगर निगम कार्यालय में सिटीजन चार्टर के तहत काम नही होने की शिकायतें मिलने के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने छापामार कार्रवाई की। करीब 5 घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान टीम ने रिकॉर्ड खंगाला। टीम को जांच के दौरान बिल्डिंग प्लान की 26 फाइलें 2 साल से अधिक समय से लंबित मिली। साथ ही गृह कर से संबंधी 397 और नो ड्यूज सर्टीफिकेट (एनओसी) की करीब 200 फाइलें लंबित मिली। इस संबंध में रिकॉर्ड भी जब्त किया है।
मुख्यमंत्री उडऩदस्ते की टीम मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे नगर निगम कार्यालय पहुंची थी। इस दौरान टीम में निरीक्षक सतपाल, सहदेव, जयभगवान और सोनीपत इंचार्ज सत्यनारायण व नरेंद्र शामिल रहे।
टीम ने सिटीजन चार्टर के तहत एनओसी, गृहकर, बिल्डिंग प्लान आदि में अधिक समय से लंबित फाइलों को लेकर पूछताछ की। साथ ही टीम के सदस्यों ने अपने रिकॉर्ड में लंबित फाइलों को अपने रजिस्टर में दर्ज किया। उन्होंने अधिकारियों से लंबित फाइलों के मामले में जल्द जवाब मांगा। सिटीजन चार्टर के तहत हर पब्लिक डिलिंग वाले विभाग में लोगों से जुड़े हर तरह के काम के लिये सिटीजन चार्टर लागू किया गया है।
इसके तहत अधिकतर कामों के लिए अधिक से अधिक 15 दिनों का समय रखा गया है। हालांकि अधिकतर विभागों में हमेशा शिकायत रहती हैं कि अधिकारी व कर्मचारी जानबूझ कर फाइलों को लटकाते हैं। शहर के नगर निगम कार्यालय में भी सिटीजन चार्टर के मुताबिक काम नहीं होता। निगम क्षेत्र में रहने वाले लोग अपनी फाइलों को निपटाने के लिए कई-कई माह तक कार्यालय के चक्कर काटते रहते हैं। जिसके कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।
काफी समय से मिल रही थी शिकायतें
नगर निगम कार्यालय से काफी समय से शिकायतें आ रही थी कि लोगों के कामों की फाइलों को कुछ कर्मचारी व अधिकारी जानबूझ कर दबा कर बैठ जाते हैं। इसके बाद टीम आयुक्त कार्यालय में पहुंची मगर आयुक्त धर्मेंद्र सिंह सरकारी काम के चलते बाहर गए हुए थे।
नगर निगम में लंबित फाइलों को लेकर जांच की गई है। एनओसी, गृह कर, बिल्डिंग प्लान की जो फाइलें 15 दिनों से अधिक समय से लटकी हुई थी, उन से संबंधित रिकॉर्ड को कब्जे में लिया गया है। अधिकारियों से लंबित रखने का जवाब मांगा गया है।
-सतपाल, निरीक्षक, मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम