चंडीगढ़, 1 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार से कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह को ग्राउंड पर उतार दिया है। सीएम से लेकर सभी मंत्रियों की जिलावार ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह से आला आईएएस अधिकारियों को भी जिलावार इंचार्ज नियुक्त किया है। कोरोना से निपटने के लिए स्थानीय जिला प्रशासन के साथ कोर्डिनेशन करके मंत्री और अधिकारी कोरोना मरीजों के लिए बेड, ऑक्सीजन व दवाइयों आदि का प्रबंध सुनिश्चित करेंगे।
सभी जिलों के डीसी को भी हिदायतें दी गई हैं कि वे संबंधित मंत्रियों व अधिकारियों के साथ संपर्क बनाकर रखें और उनके साथ नियमित रूप से कोरोना मामलों को लेकर बातचीत करें। सीएम मनोहर लाल खट्टर को गुरुग्राम जिले का इंचार्ज बनाया गया है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को जींद के साथ सोनीपत जिले की कमान सौंपी गई है। प्रदेश के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को अम्बाला और पानीपत जिले का प्रभारी बनाया है।
स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता पंचकूला तथा डिप्टी सीएम रणबीर सिंह गंगवा को हिसार जिले का इंचार्ज बनाया है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर को करनाल व यमुनानगर जिले में कोविड-19 से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करने और सभी प्रकार के प्रबंध करने का जिम्मा सौंपा है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को फरीदाबाद जिले का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। बिजली मंत्री रणजीत सिंह सिरसा व फतेहाबाद जिलो में व्यवस्था संभालेंगे।
कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल को भिवानी व चरखी दादरी, सहकारिता मंत्री डॉ़ बनवारी लाल को रेवाड़ी व झज्जर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव को महेंद्रगढ़ व नूंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा को कैथल, पुरातत्व एवं संग्रहालय राज्य मंत्री अनूप धानक को पलवल तथा खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह को कुरुक्षेत्र व रोहतक जिले में कोरोना से निपटने के प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सरकार के आदेशों पर मुख्य सचिव विजय वर्धन ने सभी 22 जिलों में आला आईएएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर उन्हें मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा है। एफसीआर संजीव कौशल को फरीदाबाद, वीएस कुंडू को रेवाड़ी, पीके दास को कैथल, आलोक निगम को पंचकूला, धीरा खंडेलवाल को जींद, देवेंद्र सिंह को करनाल, अमित झा को सोनीपत, एसएन रॉय को अम्बाला, डॉ़ महावीर सिंह को फतेहाबाद, सुधीर राजपाल को गुरुग्राम, डॉ़ सुमिता मिश्रा को झज्जर व अनुराग रस्तोगी को हिसार जिले का इंचार्ज नियुक्त किया है। इसी तरह से आनंद मोहन शरण रोहतक, आरएस वुंडरू को पलवल, अशोक खेमका को नूंह, विनित गर्ग को सिरसा, जी़ अनुपमा को कुरुक्षेत्र, एके सिंह को पानीपत, दीपिका उमाशंकर को यमुनानगर, अनुराग अग्रवाल को महेंद्रगढ़, डी़ सुरेश को चरखी दादरी का जिम्मा दिया गया है।
वाहेगुरु मेहर करीं..
पंचकूला (ट्रिन्यू) : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को घेर कर रखा है। आज देश व विदेश में श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है, लेकिन कोरोना का प्रभाव आज यहां गुरुद्वारे में भी देखने को मिल रहा है। खट्टर ने आज गुरुद्वारा नाडा साहिब में माथा टेका और वाहेगुरु से अरदास की कि जल्द ही देश व प्रदेश को कोरोना महामारी से छुटकारा मिल जाए। पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि आज वैक्सीन की कुछ खेप हरियाणा में पहुंची है और आज से टीकाकरण के कार्यक्रम में भी तेजी हुई है।
ये होगा जिम्मा
जिलों में आइसोलेशन बेड्स, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड व वेंटिलेटर का प्रबंध सुनिश्चित करेंगे सरकारी के साथ सभी प्राइवेट अस्पतालों के साथ भी कोर्डिनेशन कर स्वास्थ्य सेवाएं होंगी सुनिश्चित पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग पर रहेगा सरकार का विशेष जोर जिलों में आरटीपीसीआर टेस्ट व कंटेनमेंट जोन को लेकर नियमित रूप से किया जाएगा रिव्यू सभी जिलों में धारा-144 लागू करना सुनिश्चित करने का जिम्मा आला अधिकारियों का रहेगा