घरौंडा, 2 फरवरी (निस )
प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बृहस्पतिवार को घरौंडा विधानसभा के दौरे पर पहुंचेंगे। सीएम ज्ञानपुरा डेरे के पास करोड़ों रुपये की लागत से बन रही एनसीसी अकादमी का निरीक्षण करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री कैमला गांव में लंगड़े बाबा की समाधि पर भी मत्था टेकने के लिए पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर की समाजिक, धार्मिक संस्थाओं व समाज के लोगों में खुशी का माहौल है। शहर के विभिन्न चौकों पर मुख्यमंत्री का फूल मालाओं, गुलदस्तों व फूलों की वर्षा के साथ जोरदार अभिनंंदन किया जाएगा। इसको लेकर मंडी मनीराम स्थित जैन स्थानक में विधायक हरविंद्र कल्याण की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर होने वाले स्वागत कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम क्षेत्र को बड़ी सौगात भी दे सकते है। इस मौके पर ब्राह्मण सभा के पूर्व चेयरमैन श्रीकृष्ण शर्मा, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सुभाष गुप्ता, सुभाष पिंगली, नरेंद्र प्रजापति, रविंद्र राणा, राजेश पाल, सतपाल शर्मा, मोहिंद्र सोनी, अमित जांगड़ा, सुरेंद्र जैन, सुखबीर संधू, रोहित भंडारी, रोहित भंडारी, संजय खैंची व अन्य मौजूद रहे।